सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा: ऑपरेशन हवालात में बाग टांडा गैंग दबोचा, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे "ऑपरेशन हवालात" के तहत अंतर्राज्यीय गैंग पर कार्रवाई, तीन मोटरसाइकिल जब्त।

बड़वानी जिले में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में “ऑपरेशन हवालात” चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सेंधवा पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाग टांडा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपियों ने सेंधवा और महाराष्ट्र में चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।


दिनांक 22 जुलाई 2025 को वरला रोड, सेंधवा से लाल-काले रंग की TVS अपाचे मोटरसाइकिल (क्रमांक MP46ZG1972) चोरी हो गई। फरियादी ने 26 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर थाना सेंधवा शहर में अपराध क्रमांक 288/2025 धारा 303(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू हुई।

ऑपरेशन हवालात की शुरुआत

पुलिस अधीक्षक बड़वानी, जगदीश डावर ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने हेतु जिले में “ऑपरेशन हवालात” शुरू किया। इसके तहत सभी थाना प्रभारियों को आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए।

टीम की कार्रवाई

थाना प्रभारी सेंधवा शहर, निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने विशेष टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में टीम ने जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि चोरी के पीछे धार जिले का बाग टांडा गैंग सक्रिय है।

गिरफ्तारी और बरामदगी

टीम ने गैंग के सदस्यों राजू पिता कमरू बघेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम झाई थाना टांडा जिला धार और राहुल पिता सूमा सोलंकी, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम थाना डेम PS बाग जिला धार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई TVS अपाचे सहित दो अन्य मोटरसाइकिल (CD DELUXE और पेशन प्रो) बरामद की गईं। दोनों को माननीय न्यायालय सेंधवा में पेश कर उपजेल सेंधवा भेजा गया।

bcfff246 bcb1 4d92 bc9f 21b8284bdaf7

अन्य खुलासे

पूछताछ में आरोपियों ने सेंधवा में मोटरसाइकिल चोरी, महाराष्ट्र के घुसगांव में नकबजनी और वाहन चोरी जैसी कई वारदातों को स्वीकार किया। संबंधित थानों को इसकी जानकारी दी गई।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, उपनिरीक्षक स्वदेश कुमरावत, एएसआई संजय पाटीदार, कैलाशसिंह चौहान, हेडकांस्टेबल 429 इशराम चौहान, आरक्षक 591 नीरज डांगरे, आरक्षक 187 गेंदिया डावर, उपनिरीक्षक रितेश खत्री, प्रधान आरक्षक 180 योगेश पाटिल, आरक्षक अर्जुन नरगावे, आरक्षक माडिया डावर सहित थाना सेंधवा शहर और सायबर सेल बड़वानी पुलिस का योगदान रहा

5761dbfd 2886 4345 b141 21b44c71e908

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!