सेंधवा; मुंबई-आगरा हाईवे पर हादसा, सेंधवा के पास बस ट्रेलर से टकराई – यात्रियों में मचा हड़कंप
हादसे के बाद घाट पर जाम की स्थिति बनी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल किया।

सेंधवा; मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर बिजासन घाट में सोमवार सुबह एक यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए और बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस व एम्बुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और ट्रैफिक सामान्य कराया।
सेंधवा से करीब 16 किलोमीटर दूर बिजासन घाट में सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे इंदौर से जलगांव जा रही मध्य प्रदेश परिवहन की अनुबंधित यात्री बस (एमपी 10 पी 0774) सामने चल रहे ट्रेलर (एमएच 46 एएफ 4908) से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई और घाट पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम हो गया।
पुलिस और मेडिकल टीम ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही बिजासन पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। हाइवे एम्बुलेंस टीम के डॉक्टर प्रवीण यादव ने मौके पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बस में सवार लगभग 35 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें अन्य वाहनों से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। पुलिस ने तुरंत सड़क को साफ कर ट्रैफिक सुचारु किया।
घायल यात्रियों का उपचार और आगे की कार्रवाई
घायलों में जागीराम जाधव निवासी नवलपुरा, सेंधवा, उनकी बेटी साक्षी, मांगलिया पिता कुलिया निवासी छोटा जुलवानिया, सेंधवा और दो अन्य यात्री शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बिजासन पुलिस ने ट्रेलर को चौकी परिसर में खड़ा कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।



