सेंधवा: जैन आराधना भवन में 108 दीपों से आरती और महावीर स्वामी पारने का जागरण
जैन आराधना भवन में आयोजित कार्यक्रम में आरती, स्तवन प्रतियोगिता और बच्चों का सम्मान हुआ, समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। पर्युषण पर्व के समापन पर जैन आराधना भवन में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 108 दीपों से आरती, महावीर स्वामी पारने का जागरण, स्तवन प्रतियोगिता और तंबोला खेल का आयोजन किया गया। बच्चों और विजेताओं का सम्मान भी हुआ।
108 दीपों से आरती और जागरण
सेंधवा में पर्युषण पर्व के समापन अवसर पर गुरूवार रात 8 बजे जैन आराधना भवन में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। अभय जैन ने राजा कुमारपाल का रूप धारण कर भगवान आदिनाथ, सुमतिनाथ और शांतिनाथ की आरती 108 दीपों से मंगल दिवा के रूप में की। इस अवसर पर निलेश जैन ने जानकारी दी कि रात में भगवान महावीर स्वामी के पारने का जागरण चिमनभाई दामजी भाई मोमाया की ओर से संपन्न हुआ।
स्तवन प्रतियोगिता और तंबोला खेल
कार्यक्रम में सुरमई शाम भगवान महावीर के नाम गीतों से सजी, जिसके बाद तंबोला खेल का आयोजन हुआ। इसमें राशि लालका, सुहाना मोमाया, मीनाक्षी मोमाया, शोभना लालका, अक्षिता मोमाया, अयाना खोना, जश नागडा, प्रीशा मोमाया, सपना मोमाया, दीपक गोसर और काश्मीरा सेठिया विजेता रहे। साथ ही स्तवन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
बच्चों का सम्मान और धार्मिक शिक्षा
8 दिनों तक मंदिर में पूजा और प्रतिक्रमण करने वाले बच्चों – सुहाना मोमाया, अक्षिता मोमाया, जश नागडा, प्रीक्षा मोमाया, धार्मिक शाह, हर्षित मोमाया, गर्भित शाह, अयाना खोना, विराज शाह और जीयांश मोमाया – को सम्मानित किया गया। वर्षभर प्रतिदिन सामयिक पूजा और बच्चों व बहुवों को जैन धर्म का ज्ञान सिखाने वाली शोभना लालका का भी बच्चों द्वारा सम्मान किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सेजल मोमाया और लिना जैन ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे और धार्मिक उत्साह के साथ पर्व का समापन किया गया।



