सेंधवामुख्य खबरे
सेंधवा में ईद जुलूस के दौरान फिलिस्तीन झंडा लहराने वाला युवक गिरफ्तार
सेंधवा पुलिस की तत्परता से जुलूस में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की कार्रवाई

सेंधवा। शहर में शुक्रवार को निकले ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान फिलिस्तीन देश का झंडा लेकर चलने वाले इरफान पिता लुकमान अली, 21 साल, निवासी टैगोर बेड़ी सेंधवा को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास को देखते हुए कार्रवाई की।
सेंधवा में शुक्रवार को निकले ईद मिलादुन्नबी जुलूस में इरफान पिता लुकमान अली, 21 साल, निवासी टैगोर बेड़ी सेंधवा नामक युवक फिलिस्तीन देश का झंडा लेकर चल रहा था। घटना संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल झंडे को हटवाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस टीम ने देर रात आरोपी इरफान पिता लुकमान अली को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया।
बाउंड ओवर की कार्यवाही
थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ 5 लाख रुपये की राशि से बाउंड ओवर कराने की कार्यवाही भी की जा रही है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोहराई न जा सके।