सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा में शिक्षक और प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

शिक्षा जगत के उत्कृष्ट योगदान और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिला सम्मान, प्रेरक वक्ताओं ने दी जीवन मूल्यों की सीख

सेंधवा में लायंस क्लब द्वारा आयोजित शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा जगत के उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रेरक वक्ताओं ने शिक्षकों को आदर्श प्रस्तुत करने और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

 

शिक्षा और सम्मान का संगम

सेंधवा में लायंस क्लब द्वारा पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। प्रख्यात वक्ता और मैनेजमेंट गुरू एन. रघुरामन ने शिक्षकों को संदेश दिया कि विद्यार्थियों को केवल पढ़ाया ही नहीं, बल्कि उन्हें जीवन जीने की कला भी सिखाई जाए। उन्होंने कहा कि बच्चे वही करते हैं जो शिक्षक करते हैं, इसलिए आदर्श प्रस्तुत करना शिक्षकों का सबसे बड़ा दायित्व है।

06 lions 1


शिक्षकों और प्रतिभाओं का सम्मान

कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की परंपरा के अनुसार ध्वज वंदन और मौन प्रार्थना से हुआ, जिसका संचालन नीलेश मंगल ने किया। वरिष्ठ शिक्षक कमलेश देसाई, मनीष मंडलोई, अबरार खान, पुष्पा मोहतो, मेघना श्रीवास्तव और रूबिना सैयद को सांदीपनी सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में अथर्व कुशवाह, जिकरा पटेल, शिवांग राठौड़, अक्षराज बघेल, उत्कर्ष अग्रवाल, रोशनी जाधव, अर्शिया निरबान और अगम गुप्ता को स्व. बनवारीलाल मित्तल छात्रवृत्ति के तहत 1,00000 का चेक प्रदान किया गया। हायर सेकेंडरी परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अनमोल अग्रवाल, अनंतराज श्रीवास्तव और प्रियांशी यादव को लैपटॉप भेंट किए गए।


समाज में शिक्षा का महत्व

लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल ने शिक्षकों को समाज का वास्तविक शिल्पकार बताया। कार्यक्रम में श्याम तायल, सुनील छाबड़ा, विजय मालवीय, महेंद्र जायसवाल, दीपक राजपाल, संजय अग्रवाल, सचिन गोयल, अखिलेश दीवान, दीपक मंगल, निलेश तायल सहित अनेक गणमान्य और शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अतुल शाह ने किया और आभार डॉ. अतुल पटेल ने व्यक्त किया।


 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button