सेंधवा में संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 755वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
सेंधवा शिम्पी समाज ने भक्ति और उत्साह के साथ आयोजित किया धार्मिक कार्यक्रम, महिलाओं ने भजन-कीर्तन से दी शुरुआत

सेंधवा में शिम्पी समाज द्वारा संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 755वीं जयंती श्रद्धा, भक्ति और हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने भजन-कीर्तन से शुरुआत की, वहीं समाज के नए अध्यक्ष का स्वागत और वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।
सेंधवा में शिम्पी समाज द्वारा संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 755वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाजजनों ने नामदेव महाराज की फोटो पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की और आतिशबाजी कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
महिलाओं ने भजन-कीर्तन से दी शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत समाज की महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन से हुई। छोटी बालिका जान्हवी महेश नेरपगारे ने संत शिरोमणि नामदेव महाराज के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत की शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

वरिष्ठों का सम्मान और नए अध्यक्ष का स्वागत
कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांत वामनराव नेरपगारे का शॉल और श्रीफल देकर स्वागत किया गया। समाजजनों ने उनके कार्यों की सराहना की। इसी दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश शांताराम निकुम का समाजबंधुओं ने पुष्पमाला से स्वागत किया और समाज की प्रगति के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांत नेरपगारे ने समाज कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए नए अध्यक्ष को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि समाज की एकता और सहयोग ही प्रगति का मार्ग है।

नए अध्यक्ष ने समाज के विकास का भरोसा दिलाया
नवीन अध्यक्ष राजेश निकुम ने कहा कि वे सभी वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में समाज कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने समाज की उन्नति के लिए टीम के साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन गणेश निकुम द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद प्रकाश निकुम ने भी नए अध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि समाज के सभी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष प्रतिभा कापूरे, जिलाध्यक्ष उषा संधान, महिला मंडल सदस्य सहित दिलीप निकुम, प्रकाश कापुरे, चंद्रकांत मांडगे, महेश निकुम, प्रवीण जगताप, निलेश सोनवने, गोपाल निकुम, मंगल निकुम, शीतल निकुम, विकास निकुम, कमल निकुम, राकेश निकुम सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।



