सेंधवाधर्म-ज्योतिषमुख्य खबरे
सेंधवा में 401 मीटर चुनरी यात्रा, 35 किमी पैदल चलकर श्रद्धालुओं ने माता को ओढ़ाई चुनरी
11 गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने निकाली 401 मीटर भव्य चुनरी यात्रा, 35 किमी पैदल चलकर श्रद्धालुओं ने माता को ओढ़ाई चुनरी, विधायक टीम ने किया स्वागत

सेंधवा। नवरात्रि के पावन अवसर पर मप्र-महाराष्ट्र सीमा स्थित मां बड़ी बिजासन मंदिर में 11 गांवों के लगभग 6 हजार श्रद्धालुओं ने बुधवार को 401 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं ने 35 किमी पैदल चलकर माता को चुनरी अर्पित की। यात्रा में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
यात्रा संयोजक चेतन पाटीदार ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में इस यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। डीजे और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाए और भक्ति गीतों पर नृत्य किया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुख, समृद्धि और शांति की कामना करना रहा।
विधायक टीम ने किया स्वागत
बायपास पर विधायक मोंटू सोलंकी टीम और जिला पंचायत सदस्य राजकला सोलंकी ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं को फल व स्वल्पाहार वितरित किए। इस अवसर पर राजकला सोलंकी ने कहा कि चुनरी यात्रा धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। इस दौरान ममता निगवाले, ऐसमा डुडवे, राहुल सोलंकी, मंशाराम खरते, देव जमरे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




