सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा;  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 349 सड़कों को स्वीकृति

सेंधवा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना भाग-4 के तहत भारत सरकार और मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में 250 से अधिक आबादी वाली बस्तियों को जोड़ने के लिए ऑनलाइन सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पहल के तहत सेंधवा विधानसभा के 349 मजरे, टोले और फलियों तक पक्की सड़कें बनाई जाएंगी। विधायक कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि सेंधवा विधायक श्री मोंटू सोलंकी के अथक प्रयासों और समर्पण से यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी की मांग को लगातार उठाया गया और सर्वेक्षण के साथ-साथ संबंधित विभागों से पत्राचार कर इन सड़कों को च्डळैल् के चौथे चरण में शामिल करवाया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास एजेंसी द्वारा इन सड़कों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाएगी।इस परियोजना से सेंधवा विधानसभा के आदिवासी और ग्रामीण इलाकों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी, जिससे क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर में सुधार होगा। विधायक श्री सोलंकी की इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र के लोग उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त कर रहे हैं।

बता दे कि विधानसभा में स्वीकृत सड़कों को लेकर पिछले दिनों भाजपा नेता विकास आर्य ने भी दावा किया था कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने अजजा आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के प्रयासों से उक्त सड़कों को मंजूरी दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button