सेंधवाबड़वानीमुख्य खबरे

सेधवा हाईवे पर बदमाशों का तांडव, तीन ट्रकों में चोरी, ड्राइवर पर हमला, चाकूबाजी के विरोध में ट्रक चालकों ने जड़ा जाम

मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे-3 पर सेधवा में बदमाशों ने लगातार तीन ट्रकों को बनाया निशाना, ड्राइवर पर चाकू से हमला, आक्रोशित चालकों ने लगाया 2 किलोमीटर लंबा जाम।

सेधवा; रमन बोरखड़े। सेधवा के ओझर चौकी क्षेत्र की गवा घाटी में गुरुवार तड़के बदमाशों ने तीन ट्रकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक चालक पर चाकू से हमला हुआ। घटना से नाराज ट्रक चालकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे यात्री वाहन, बसें और एंबुलेंस घंटों फंसे रहे।

मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे-3 पर सेधवा थाना क्षेत्र के ओझर चौकी अंतर्गत गवा घाटी में गुरुवार तड़के बदमाशों ने लगातार तीन ट्रकों को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने तिरपाल काटकर माल चोरी किया और विरोध करने पर एक ट्रक चालक पर चाकू से हमला कर दिया।

राजस्थान से सतारा जा रहे ट्रक में चोरी

पहली वारदात राजस्थान से सतारा जा रहे गेहूं से भरे ट्रक (MP 09 HH 4755) के साथ हुई। चालक राजू ने बताया कि गवा घाटी में बदमाशों ने तिरपाल काटकर 7 कट्टे गेहूं चुरा लिए। जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। राजू ने बताया कि ढाई महीने पहले भी इसी स्थान पर उनके ट्रक को निशाना बनाया गया था।

70a81854 6f32 4a11 a724 fdfc860da1c5

दो अन्य ट्रकों को भी बनाया निशाना

दूसरी घटना में बांसवाड़ा से मालेगांव जा रहे पाउडर से भरे ट्रक (RJ 31 GA 8364) के चालक गुरमीत सिंह ने बताया कि एक कार सवार ने उन्हें सूचना दी कि ट्रक के पीछे कुछ लोग चढ़े हैं। जब उन्होंने ट्रक रोका तो तिरपाल फटी हुई मिली, हालांकि पाउडर के कारण बदमाश कुछ चुरा नहीं सके।

तीसरा ट्रक (RJ 31 GA 9276) नाथद्वारा से अहमदनगर जा रहा था, जिसमें चूना भरा था। बदमाशों ने इस ट्रक को भी निशाना बनाया।

आक्रोशित चालकों ने किया चक्काजाम

लगातार हो रही चोरी और पुलिस की निष्क्रियता से नाराज ट्रक चालकों ने सुबह 5 बजे से हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। मुंबई-इंदौर मार्ग दोनों ओर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यात्री बसें, एंबुलेंस और छोटे वाहन करीब तीन घंटे तक फंसे रहे।

c912fcc3 52cc 4d94 94d2 4cfd489b493d

 पुलिस की समझाइश से खुला रास्ता

मौके पर पहुंचे नागलवाड़ी थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर ने पुलिस बल के साथ ड्राइवरों को समझाइश दी। इसके बाद सुबह 8 बजे के आसपास ट्रैफिक सामान्य हुआ।

मामला दर्ज, जांच शुरू

ओझर चौकी प्रभारी अनिल दसौंधी ने बताया कि पीड़ित चालकों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button