
सेंधवा।
15 मई को मां बगलामुखी प्रकटोत्सव पर शहर से 7 किमी दूर एबी रोड पर खडकिया स्थित मां बगलामुखी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर गुरूवार को मंदिर परिसर में बाहर से पधारे विद्वान पंडितों के द्वारा एवं मारिशस से आचार्य नागेंद्र शर्मा जी के मार्गदर्शन मे संकल्प पूजन संपन्न कराया गया।
इसके साथ ही मंदिर परिसर में श्री दुर्गा शतचंडी के पाठ प्रारंभ हो गए है। 15 मई को मां बगलामुखी प्रकटोत्सव पर नौ कुंडिय हवन यज्ञ होगा। पूर्णाहुति कर सुबह 11.30 बजे से भंडारे का आयोजन होगा। भंडारा आयोजन श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है। श्रद्धालु मंडल ने सभी शहरवासियों से निवेदन किया है कि 15 मई को मां बगलामुखी प्रकटोत्सव पर मंदिर पहुंचकर पूर्णाहुति में अपना योगदान देकर भंडारा प्रसादी ग्रहण करे।
विदित हो कि खडकिया स्थित मां बगलामुखी मंदिर में पिछले वर्षों में करीब 40 बार सतचंडी के पाठ हो चुके है। प्रत्येक मंगलवार को मंदिर परिसर में क्षेत्र के बच्चों व श्रद्धालुओं के लिए खिचडी प्रसादी का आयोजन होता है।
