सेंधवा

सेंधवा; रूद्राभिषेक कर हवन-आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया

सेंधवा। अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा सत्यनारायण मंदिर पर सात दिवस तक रूद्राभिषेक के अंतिम दिन हवन कर आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
सतना से पधारे आचार्य आदित्य पांडे ने बताया की सावन माह में भगवान शिव की आराधना व पूजन के साथ अभिषेक का बड़ा महत्व है, क्योंकि सावन मास में भगवान शिव पृथ्वी लोक पर रहकर अपने सुसराल जाते है। इस लिए भगवान की आराधना करने का सबसे अच्छा समय होता है। आचार्य पांडे व पंडित जनार्दन शर्मा द्वारा सत्यनारायण मंदिर पर स्थापित शिव परिवार मंदिर पर महाभिषेक सुबह 9 से प्रारंभ कर दोपहर 12.30 तक मंत्राचार कर पार्थिव शिव लिंग का रूदाभिषेक महाभिषेक कराया गया। रूद्राभिषेक के सातवें दिन मंगलवार को समापन पर दोपहर 1.30 बजे किया हवन किया गया। आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज की महिलाएं सम्मिलित हुई।

WhatsApp Image 2024 08 13 at 14.42.17 ab76cec7

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!