सेंधवा; रासेयो ने नवलपुरा के स्कूलों में किया पौधारोपण, नशा मुक्त भारत अभियान के लिए निकाली रैली

सेंधवा। शनिवार को वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद लिए गए ग्राम नवलपुरा के धनसिंह फल्या के प्राथमिक विद्यालय तथा माडल स्कूल नवलपुरा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को प्रतिपादित करने का यह प्रयास रासेयो के विद्यार्थियों ने किया। वृक्षारोपण जहां पर्यावरण संतुलन का आधार है, वहीं गांव में जाकर पौधे लगाना हमें प्रकृति से जुड़ने का मौका भी देता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण सेनानी, प्रो. राजेश नावडे, डॉ. जितेश्वर खरते, प्राथमिक स्कूल नवलपुरा के अध्यापक श्री देवेन्द्र पाटील, श्री किशन डावर, माडल स्कूल के अध्यापक श्री मुकेश कुशवाह, श्री बरकतसिंह सोलंकी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफल बनाया।