सेंधवा

सेंधवा में 100 समाजसेवियों का सम्मान, डॉ. एम.के. जैन को नशा मुक्ति अभियान हेतु विशेष सम्मान

सेंधवा। गायत्री शक्तिपीठ सेंधवा के तत्वावधान में शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 100 पुरुषों और महिलाओं को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए “शताब्दी सेवावृत्ति विभूति सम्मान” से नवाजा गया। सम्मान समारोह में सेवा, समर्पण, एकता, ममता, क्षमता और सुचिता जैसे जीवन मूल्यों को जागृत करने वाले व्यक्तियों को युग निर्माण सत्संकल्प पत्रक और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सेंधवा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एम.के. जैन को विशेष रूप से उनके सतत निःशुल्क नशा मुक्ति अभियान एवं समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्नेहीजन उपस्थित रहे और सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।

db9c5b81 c863 404f 8d7c 70be75792a12

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button