बड़वानीमुख्य खबरे

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर प्रभारी मंत्री ने किया हेलीपेड एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिये आवश्यक निर्देश

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले के प्रभारी मंत्री एवं कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल ने आगामी 19 जून को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में मुख्य कार्यक्रम स्थल हेलिपैड स्थल का निरीक्षण गुरूवार की देर शाम को किया। सर्किट हाऊस बडवानी में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं आधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने 12 जून को बैठक लेने से पूर्व ग्राम तलून खुर्द में तैयार किए जा रहे मुख्य कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् सर्किट हाउस बड़वानी में कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर एवं पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने प्रभारी मंत्री को कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा और व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम में 2 ग्राम पंचायतों जहाँ लक्षित आयु वर्ग की 10 प्रतिशत स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण किया हो, वहां के संरपच, एएनएम आदि को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में जेनेटिक काउसलिंग जागरूकता से संबंधित वीडियो का भी प्रसारण किया जाएगा।

236b88f9 f8ef 49ba b7f7 b8b001f634d4
उन्होंने ये भी कहा कि देश के महामहिम राष्ट्रपति का जिले में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को प्रशासन और शासन के मध्य समन्वय से सफल बनाये। इस दौरान बैठक में लोकसभा सासंद श्री गजेंद्र पटेल, एसडीएम बडवानी श्री भूपेंद्र रावत, एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

4efa7854 5a85 4f34 ac23 37b40a720ef7

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button