
सेंधवा। 10 दिवसीय श्री गणेशोत्सव पर्व के साथ ही महाराष्ट्रीयन व मराठा परिवारों में महालक्ष्मी पर्व की धूम है। इस दौरान माता लक्ष्मी की खूब आवभगत की जाती है। मंगलवार को शुभ मुहूर्त में महाराष्ट्रीयन परिवारों के घरों में महालक्ष्मी विराजित हुईं। शहर की महावीर कॉलोनी में श्री किशोर पंवार के घर भी मां लक्ष्मी का आगमन हुआ। श्रीमती बीना किशोर पवार व श्रीमती जया पवार ने बताया कि भादो मास की सप्तमी तिथि पर महाराष्ट्रीयन परिवार में महालक्ष्मी जी का आगमन होता है। मान्यता है कि दो बहनों ज्येष्ठा और निष्ठा के रूप मं मां महालक्ष्मी तीन दिनों के लिए अपने मायके आती है। प्रथम दिन माता का श्रृंगार आदि कर माता की अगवानी की जाती है। दूसरे दिन माता को पूरन पोली, 16 प्रकार की सब्जी,चटनी आदि का भोग लगाया जाता है। तीसरे दिन माता को विदा करते हुए विसर्जन किया जाता है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत समाज के लोग उत्साह के साथ भाग लेते हैं। साथ ही जिन घरों में महालक्ष्मी जी का कार्यक्रम होता है, उस परिवार के सारे लोग घर में एकत्रित होते हैं और परिवार की सुख – समृद्धि के लिए माता लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं।