सेंधवा

सेंधवा पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय दीक्षा आरंभ समारोह का समापन, नवप्रवेशी छात्रों को दी गई नई शिक्षा नीति की जानकारी

सेंधवा; वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में गुरुवार को तीन दिवसीय दिक्षा आरंभ समारोह का समापन हुआ । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी रहे ।तीन दिवसीय दिक्षा आरंभ समारोह के माध्यम से नवप्रवेशी विद्यार्थियों को महाविद्यालय की विभिन्न जानकारियां प्रदान कि गई है ।

प्रो अरुण सेनानी ने के बताया की नई शिक्षा नीति 2020 में इस साल और परिवर्तन किया गया । जो विद्यार्थियों ने मेजर विषय लिया है उसमें पहले दो ही पेपर पढ़ना होता था लेकिन अब उसके तीन पेपर पढ़ना होंगे ।इसी प्रकार माइनर के पहले एक पेपर पढ़ना होता था लेकिन सत्र 2025-2026 से उन्हें दो पेपर पढ़ना होंगे । उन्होंने एन एस एस और एनसीसी के बारे में बताते हुए उनके प्रमाणपत्र के भविष्य में क्या उपयोगिता है उसे बताया ।क्रिड़ाधिकारी डॉ अविनाश वर्मा ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को बताया कि स्पोर्ट्स को पढ़ाई के साथ साथ आप उपाधि प्राप्त करते हुए अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं रख सकते हैं ।

प्रो दिपक मरमट ने विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की गतिविधियों को बताया और उन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ में ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराने की अपिल की । उन्होंने मुख्यमंत्री सिखों कमाओं योजना के बारे में विस्तार से बताया । प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एल अवाया ने कहा कि गिली मिट्टी को आप किसी भी रुप में आकार दे सकते हैं उसी प्रकार आपका महाविद्यालय के रुप में यह सफर भी आपके किसी भी रूप में करियर बनाने के लिए मौका दे रहा है । जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी ने कहा इस महाविद्यालय से ऐसे विद्यार्थी निकले हैं जिन्होंने देश -विदेश में महाविद्यालय का नाम रौशन किया । उन्होंने बताया कि अपने महाविद्यालय में स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाने से लेकर ई लाईब्रेरी तक कि सुविधा मौजूद हैं । उन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों से यही निवेदन किया कि आपने अपनी योग्यता से ही इस महाविद्यालय में प्रवेश लिया है ऐसे में आप अपनी योग्यता का सही उपयोग करके भविष्य के लिए बनाये अपने लक्ष्य को हासिल करें ।

इस कार्यक्रम में डॉ संतरा चौहान, डॉ किशोर सोलंकी,डॉ बी एस जमरे ,डॉ संगीता परमार,प्रो जितेंद्र सूर्यवंशी, डॉ मीतू मोतीयानी,डॉ सायसिंह अवास्या , डॉ जितेश्वर खरते,डॉ वैशाली मोरे ,प्रो परम सिंह बर्डे , डॉ मनोज तारे ,प्रो तपन चौबे , डॉ जितेंद्र साईखेडिया,डॉ कलीराम पाटिल,सहित नवप्रवेशी विद्यार्थि उपस्थित थे ।संचालन डॉ राहुल सूर्यवंशी ने किया और आभार प्रो विरेन्द्र मुवेल ने माना ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button