खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरेशिक्षा-रोजगार

बड़वाह। नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10 वीं के 85 प्रतिशत तो 12 वीं के 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने की प्रथम श्रेणी हासिल…स्कूल के संचालक, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर दी शुकामनाएं…

कपिल वर्मा बड़वाह। सीबीएसई की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट मंगलवार की घोषित हुए हैं। जिसमें परीक्षा परिणामों में नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने बड़वाह व सनावद क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता पाई है।

2. MAHIMA BHAWSAR 79.4
????????????????????????????????????

‘‘नाम वही अंदाज नया‘‘ की सार्थकता को साबित करते हुए नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। विद्यालय के कक्षा दसवीं की छात्रा जिनिशा महावीर जैन ने 90% अंक, अर्पित किशोर खंडाला ने 88.6% अंक, कार्तिक इप्सित भालसे ने 87.6% अंक एवं ब्रह्मजोत कौर भाटिया ने 86.4% अंक पाकर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

1. Jinisha Jain 90

स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उच्च अंक हासिल किए। जिसमें अंकित सुनील पटेल ने 84.4% अंक, प्रांजल कमल भालसे ने 82.4% अंक, विराज नरेंद्र जायसवाल ने 81.2% अंक, इंद्रेश राजेंद्र सिंह ने 80.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

विद्यालय की कक्षा 10वीं के 85 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रथम श्रेणी भी हासिल की एवं कुल 15 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 90 अंक से अधिक अंक प्राप्त किए। साथ ही विद्यालय के कक्षा बारहवीं के वाणिज्य संकाय के छात्र बलराज गुरदीप सिंह ने 80% बायोलॉजी संकाय की छात्रा महिमा सुधीर भावसार ने 79.4% अंक, गणित संकाय के छात्र सक्षम मनोज कुमार अगरवाल ने 79% अंक पाकर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया हैं।

2. Arpit Khandala 88.6

स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उच्च अंक हासिल किए। जिसमें सलोनी सुनील कुमार शर्मा (वाणिज्य संकाय) ने 78.8%, श्याम कमलेश मंडलोई (वाणिज्य संकाय) ने 77% अंक एवं अवनि राजेंद्र प्रशाद उपाध्याय (वाणिज्य संकाय) ने 75.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इसके साथ ही विद्यालय की कक्षा 12वीं के 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रथम श्रेणी भी हासिल की एवं कुल 10 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 90 अंक से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय का कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

इस उपलब्धि पर संस्था के संचालक सुनील कुमार जैन, अकादमिक संचालिका नीतू जैन, संचालक आशीष कुमार जैन, संचालिका डॉ. दृष्टि जैन एवं प्राचार्य अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापति, संजय महाजन व समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु शुभकामनाएं दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button