सेंधवा

सेंधवा जेल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “आर्ट ऑफ लिविंग” ने कराया योग और ध्यान

सेंधवा; हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “आर्ट ऑफ लिविंग” संस्था द्वारा सेंधवा उपजेल परिसर में विशेष योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व बड़वानी जिले के आई.सी. हेड इंजीनियर परेश पालीवाल ने किया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक महेन्द्र रघुवंशी, जेल प्रशासन और दर्जनों बंदियों ने संयुक्त रूप से योग, प्राणायाम और ध्यान की क्रियाएं कीं। आयोजन का उद्देश्य बंदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना और उन्हें सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरित करना था।

सत्र के अंत में “आर्ट ऑफ लिविंग” परिवार की ओर से बंदियों को फल वितरण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। यह पहल न केवल कैदियों के भीतर सकारात्मकता भरने का माध्यम बनी, बल्कि समाज में पुनर्वास की दिशा में एक प्रेरक कदम भी सिद्ध हुई।

ae926e74 3657 481b ba5b 70cfa160399e e1750582752781

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!