सेंधवा
सेंधवा: जनशिक्षा केंद्र की बैठक में बच्चों की शत-प्रतिशत मैपिंग और प्रमाण पत्रों पर जोर
विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र सोहनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लापरवाही पर सख्त हिदायत, चाइल्ड ट्रैकिंग एप में 06 से 18 वर्ष तक के बच्चों का डाटा भरने पर विशेष बल।

सेंधवा में जनशिक्षा केंद्र द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा में शनिवार को एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र सोहनी, स्त्रोत समन्वयक श्री महेंद्र वर्मा और जनशिक्षक राजू शिंदे सहित समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक उपस्थित रहे।
छात्र मैपिंग व प्रमोट प्रक्रिया के निर्देश
बैठक में निर्देश दिए गए कि कक्षा 1, 6 व 9 में छात्रों की शत-प्रतिशत मैपिंग सुनिश्चित की जाए और प्रमोट प्रक्रिया पूर्ण की जाए। साथ ही जिन छात्रों के जाति प्रमाण पत्र शेष हैं, उन्हें शीघ्र बनवाया जाए। किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल निराकरण करने को कहा गया।
चाइल्ड ट्रैकिंग एप में बच्चों की जानकारी भरने पर जोर
चाइल्ड ट्रैकिंग एप के माध्यम से 06 से 18 वर्ष तक के बच्चों की जानकारी को समय सीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए गए। अधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।