विविध

मारवाड़ी माहेश्वरी प्रगति मंडल ने पूरे माह किया शिव स्तुति पाठ- आज होगा विराम

मारवाड़ी माहेश्वरी प्रगति मंडल ने पूरे माह किया शिव स्तुति पाठ- आज होगा विराम

इंदौर। मारवाड़ी माहेश्वरी प्रगति मंडल द्वारा पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष्य में गत 10 जुलाई से प्रारंभ हुए शिव स्तुति पाठ का विराम श्रावण पूर्णिमा 9 अगस्त को गीता भवन में सुबह 9 बजे से होगा। मंडल द्वारा पूरे माह प्रतिदिन सुबह 7.50 से 9 बजे तक शिव स्तुति पाठ का सामूहिक आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्व भाग लेकर परिवार, समाज और राष्ट्र में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
मंडल के के अध्यक्ष रामवल्लभ भूतड़ा, मंत्री गौरीशंकर लोहिया ने बताया कि श्रावण मास में मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामविलास राठी, रामस्वरूप धूत एवं कृष्णवल्लभ मुछाल के मार्गदर्शन में श्याम मूंदड़ा एवं श्याम कोठारी द्वारा नियमित रूप से भक्तों के लिए शिव स्तुति पाठ के दौरान नित्य पूजन सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई। पूजन व्यवस्था में मनमोहन मूंदड़ा एवं गोपजी झंवर तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के संयोजक राजेश भट्टड़, कैलाश मूंदड़ा, जगदीश डागा, राम अवतार पलोड़ एवं ओम बंग की ओर से पूजन-अर्चन में सहयोग किया गया। युवती व्यवस्थापक के रूप में करूणा लोहिया और महिमा मूंदड़ा ने पूरे माह शिव स्तुति पाठ में अपनी सेवाएं प्रदान की। पूर्णिमा 9 अगस्त को सुबह 9 बजे शांति पाठ के साथ शिव स्तुति पाठ का समापन होगा। इसके पूर्व शुक्रवार को मंडल के सभी सदस्यों ने चतुर्दशी की पूजा-अर्चना की।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!