सेंधवा

सेंधवा। स्नेह सदन होम में वार्षिक उत्सव मनाया

सेंधवा। पिपलधार स्थित स्नेह सदन होम मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए एवं प्रत्याशा स्पेशल स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें बच्चों द्वारा नृत्य और कविताएं प्रस्तुत किया गई। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंती बाई यादव, मंडल अध्यक्ष राहुल पवार, फादर जिम्मी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीताराम बरडे, सामाजिक कार्यकर्ता विजू सोलंकी, परसराम सेनानी, महेंद्र सेनानी, मधू आर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रवज्जलन कर किया गया। मंच संचालन शिक्षिका मीरा डावर द्वारा किया गया। सिस्टर अनीता द्वारा स्कूल का उद्देश्य, विशेषताओ, प्रारूप के बारे में विस्तार से बताया गया। सिस्टर जूलिया द्वारा अतिथियों का आभार व धन्यवाद किया गया।

fcf6cb71 3bba 4051 8164 9ed97573e1898009e2a5 0721 4d16 9da4 37c077948e73

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!