
सेंधवा। संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत अच्छा प्रदर्शन करने पर सेंधवा नगर पालिका को मंगलवार को भोपाल में फास्टेस्ट मूवर (50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या वाली श्रेणी में) प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वच्छता समग्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया । नपा अध्यक्ष ने कहा यह पल प्रेरणादायक आने वाले वर्ष में हम पुनः नंबर वन रहेंगे ।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत (शहरी) स्वच्छता समग्र 5 वा प्रदेश स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह एवं कार्यशाला में नपा अध्यक्ष , सीएमओ के मार्गदर्शन में निकाय की टीम, जनप्रतिनिधियों ने नागरिक व सहयोगियों ने मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण 24 में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसमें देश की 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या की श्रेणी में सेंधवा नगर पालिका 37 वे स्थान व प्रदेश में 35 वे स्थान पर रही पिछले प्रर्दशन से बहुत बेहतर प्रदर्शन के साथ ही स्वच्छता रैंकिंग के साथ शहरी स्वच्छता में व्यापक सुधार हुआ है। नपा के प्रयास व उपलब्धियों के आलोक में सेंधवा नगरीय निकाय को सम्मानित किया गया । यह राज्यस्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह स्वच्छता समग्र 14 अक्टुबर 25 को रविन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित किया गया था । स्वच्छता मिशन के तहत सर्वेक्षण में सेंधवा नगर पालिका ने लंबी छलांग लगा कर स्वच्छता में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही स्टार रैंकिंग में 3 स्टार प्राप्त होकर ODF में हम प्लस प्लस हुआ । जो बड़वानी जिले की नगर पालिका व नगर परिषद में सेंधवा नगर पालिका सर्वोच्च स्थान पर रहा । जनता द्वारा स्वच्छता मिशन को लेकर फीडबैक देने में देश में पहले स्थान पर रहा जो गौरव की बात है । स्वच्छता समग्र सम्मान लेने के लिए नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, अरुण चौधरी के साथ सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, स्वच्छता अधिकारी मोहन धामोने, राहुल चौहान, अभिजीत शर्मा भोपाल में सम्मान प्राप्त किया ।
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा यह पल आनंद की अनुभूति देकर प्रेरणादायक लगा रहा है । हम जनता, समाजसेवी संगठन, नपा के स्टाप के सहयोग से आने वाले वर्ष में अपनी रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर पुनः नंबर वन पर काबिज होंगे । यह सम्मान सेंधवा की जनता का है और मैं यह सम्मान सेंधवा की जनता को सौंपती हु ।

सीएमओ मधु चौधरी ने स्वच्छता समग्र के सम्मान के लिए नगर की जनता, सामाजिक संस्थान व नपा के स्वच्छता अभियान से जुड़े सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह संभव हुआ है । हम नंबर वन नहीं बन पाए हैं जो कमियां रह गई है उससे सबक लेकर कमियों को दूर कर हम पुनः नंबर वन पर आने का प्रयास करेंगे।




