सेंधवा

सेंधवा। मार्निंग ग्रुप द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रभात फेरी निकाली

सेंधवा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व शनिवार को मार्निंग ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय महापर्व को उल्लास के साथ मनाया जाने व राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत हो इस हेतु जनजागरण के तहत हर सुबह 16 सदस्यों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई ।
मार्निंग ग्रुप के सदस्य सुनील अग्रवाल ने बताया कि देश के 76 वे गणतंत्र दिवस को उल्लास के साथ मनाने हेतु व जनता में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना की जन जागृति लाने के लिए मार्निंग ग्रुप द्वारा सुबह 6 बजे हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिऐ भारत माता की जय, वंदे मातरम, गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे लगाते हुए निवाली रोड से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से प्रभात फेरी निकाली जो निवाली रोड पर समाप्त हुई । । पंडित श्यामप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के सामने राष्ट्रीय गान भी गया । इस दौरान भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने कहा कि भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था तथा 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया, जिसके अनुसार भारत देश एक लोकतांत्रिक, संप्रभु तथा गणतंत्र देश घोषित किया गया। 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा इस दिन देशभर में राष्ट्रीय अवकाश रहता है। मार्निंग ग्रुप के सदस्य गिरीश दर्शे ने कहा कि हमारा संविधान देश के नागरिकों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सरकार चुनने का अधिकार देता है। संविधान लागू होने के बाद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने वर्तमान संसद भवन के दरबार हॉल में राष्ट्रपति की शपथ ली थी और इसके बाद पांच मील लंबे परेड समारोह के बाद इरविन स्टेडियम में उन्होंने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया था । इसके पश्चात से हर वर्ष 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इस अवसर पर नपा के पूर्व नपा उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, गिरधारी गोयल, सुनील अग्रवाल, गिरीश दर्शे, प्रदीप नाईक, मनोज सोनवने, प्रकाश निकुम, दिलीप चौहान, प्रभाकर पाटिल, देवाराम यादव, सुभाष शर्मा, मुकेश अग्रवाल, प्रभात फेरी में सम्मिलित हुए।
e6fdd243 a038 4b59 9c1f 0c84834e8baf

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!