सेंधवा

सेंधवा। महिला समिति ने झंडा वंदन कर हल्दी कुमकुम लगाया

सेंधवा। 26 जनवरी को महिला समिति कार्यालय में सुबह 8 बजे दीप प्रज्वलित कर झंडा वंदन हुआ। महिला समिति द्वारा कार्यालय में 20 थाली 20 कंबल वितरित किए गए। जिसमें सबसे बड़ा योगदान आदी शक्ति धाम महेश्वर श्री 108 महामंडलेश्वर गीता दास जी महाराज, गुरु माता जी की स्मृति में प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी बेटी अंजना राजेश शर्मा की ओर से सहयोग किया गया। इसी सहयोग की भागीदार महिला समिति की रेखा गर्ग का भी विशेष सहयोग रहा । इसी में हमारी महिला समिति की सभी सदस्यों ने भी अपना योगदान देकर माघ महीने में बारस के दिन पुण्य लाभ लिया। इसी दिन महिला समिति की ओर से हल्दी कंकु का कार्यक्रम बहुत ही आनंद उत्सव के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती मंगल पंडित, श्रीमती मनोरमा मैडम श्रीमती ज्योति बैरागी श्रीमती योगिता जैन श्रीमती सुप्रिया वेध श्रीमती रेखा गर्ग श्रीमती अंजना शर्मा श्रीमती मेघा सोनी श्रीमती हर्षा शर्मा श्रीमती दीपशिखा शर्मा श्रीमती निशा शर्मा उपस्थित रहे।
27b0d087 41ac 4c7a 92ad ccab9442c9f5

ae392914 279b 4f12 b0ab ee6e85e7ee72

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!