
सेंधवा। अग्रवाल समाज पारमार्थिक न्याय ट्रस्ट की बैठक श्री सत्यनारायण मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 वॉट का सौर पैनल मंदिर में लगाया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में शिव परिवार में चांदी की नई जलधारी लगाई जाएगी। न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद मंगल व सचिव गोपाल गर्ग द्वारा प्रस्तुत किए गए गत वर्ष के आय व्यय पत्रक को सर्व सहमति से पारित किया। न्यास की नवीन कार्यकारणी का निर्णय 31 मार्च के बाद होने वाली बैठक में किया जाएगा। बैठक में न्यास के अध्यक्ष लखनलाल मंगल, शंकरलाल गोयल, गोपाल गर्ग, गोविंद मंगल, कैलाश एरन, राधेश्याम अग्रवाल, राजेंद्र गोयल, मुकेश मित्तल, दीपक गर्ग, सुनील अग्रवाल, पंकज गोयल, ओमप्रकाश तायल मौजूद थे।



