
सेंधवा। शहर सेंधवा में पूज्य जलाराम बाप्पा की मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में एक सुसज्जित रथ पर जलाराम बप्पा की मूर्ति विराजित थी लड़कियों ने सिर पर कलश रखकर जलाराम बप्पा की आगवानी कि साथ ही डीजे की धुन पर महिलाए गरबा नृत्य कर रही थी शोभायात्रा। राम मंदिर से शुरू होकर श्याम बाजार। मोतीबाग चौक। होते जलाराम मंदिर पहुंची जहा जलाराम बापा की आरती वसानी परिवार द्वारा की गई आरती पश्चाच पेड़े की प्रसादी वितरित की गई 4-6-25 को सुबह 9 बजे से नियमित पूजा रहेंगी एवम दोपहर 4 बजे हवन होगा

तारीख 5-6-25 को सुबह 10.30 बजे पूज्य जलाराम बाप्पा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवम हवन की पूर्णाहुति होगी आज इस अवसर पर चेतन वसानी भावेश वसानी दिलीप बुद्धदेव राजेंद्र बुद्धदेव कीर्ति ठक्कर कमलेश मेहता चंद्रेश वसानी निलेश जैन मुकेश शर्मा मनोज पटेल दीपक जैन राजेश वसानी भरत बुद्धदेव निलेश बुद्धदेव किशोर शीतल बुद्धदेव जयेश बुद्धदेवअनिल वडेरा कुणाल वसानी विपिन बुद्धदेव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।




