मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; श्री श्वेतांम्बर जैन सोश्यल ग्रुप सेंधवा के तत्वाधान मे निःशुल्क शराब मुक्ति एवं दवाई वितरण शिविर

सेंधवा। श्री श्वेतांम्बर जैन सोश्यल ग्रुप सेंधवा के तत्वाधान मे 10 नवंबर रविवार को निःशुल्क शराब मुक्ति एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजक समिति ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई आपका परिचित व्यक्ति, दोस्त, रिश्तेदार या आप स्वयं शराब का सेवन करते है? और आप शराब की आदत से छुटकारा पाना चाहते है तो निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर में जरूर आईये। शहर के देवी अहिल्या मार्ग स्थित जैन स्थानक भवन में रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिनके पहले 50 रजिस्ट्रेशन हुए होगें उन्हीं मात्र 50 लोगों को ही शराब मुक्ति की निःशुल्क दवाई दी जावेगी। अतः शिविर का लाभ लेने हेतु आज ही रजिस्ट्रेशन करवा ले। नशा मुक्ति शिविर मे निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण भी होगा। शिविर में साथ में कोई एक घर से समझदार व्यक्ति का आना जरूरी है।

b29a4c11 bb74 4efc bd79 ba209a989505

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!