
सेंधवा। शनिवार रात्रि के समय सेंधवा कस्बे के मौसम चौराहे पर एक नाबालिग बालिका के अकेले बैठे होने की सूचना पर थाना सेंधवा शहर की निर्भया मोबाइल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका की सहायता की।
निर्भया मोबाइल टीम में पदस्थ SI अंकिता भूरिया एवं महिला आरक्षक हिंगली ने मौके पर पहुंचकर बालिका को अपने संरक्षण में लिया और थाने लाकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि बालिका थाना निवाली क्षेत्र के एक दूरस्थ ग्राम की निवासी है और बिना किसी सूचना के घर से सेंधवा आ गई थी।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालिका के परिजनों से मोबाइल पर संपर्क किया और आवश्यक कार्रवाई पूरी कर बालिका को सुरक्षित उनके सुपुर्द किया।
यह घटना पुलिस विभाग की संवेदनशीलता और महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। निर्भया मोबाइल टीम की इस सराहनीय कार्यवाही से न केवल बालिका की सुरक्षा सुनिश्चित हुई, बल्कि परिजनों को भी राहत प्रदान की गई।