
सेंधवा।
लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में प्री प्राइमरी कक्षाओं के शैक्षणिक सत्र 2023-24 का समापन परंपरानुसार ग्रेजुएशन सेरेमनी के भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्री प्रायमरी के पास आउट कक्षा यू.केजी. के विद्यार्थी जब ग्रेजुएशन वेशभूषा में सभागार में उपस्थित हुए तो यह उन विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए भी गौरव तथा यादगार अवसर था। सभागार में इनका स्वागत भारतीय संस्कृति की कत्थक एवं भरतनाट्यम वेशभूषा पहने जूनियर साथियों ने पुष्प वर्षा करते हुए किया। इन विद्यार्थियों ने अपने सीनियर साथियों की विदाई बहुत ही आकर्षक, रंगारंग सुंदर नृत्य गीतों और पैरोडियो की प्रस्तुतियाँ देकर की जिनको उपस्थित अतिथियों ने बहुत सराहा। यू .केजी के पास आउट होने वाले 80 विद्यार्थियों को स्कूल की मधुर स्मृतियाँ बनाए रखने के लिए विद्यालय द्वारा स्मृति चिह्न भी प्रदान किए गए । इस दौरान यू .केजी के हसन शेख, कुबा अली, हिमांशु जोगी, हार्दिक चौहान, अथर्व जोशी, मरियम तेली, अमर शेख, कुणाल गुप्ता, ने अपने साथियों और शिक्षकों के साथ व्यतीत किए गए यादगार लम्हों को साझा किया और अपनी शिक्षिकाओं के प्रति कृतज्ञता भाव व्यक्त किए।

आयोजन के दौरान अभिभावकों ने अपने पाल्य की शिक्षिकाओं के प्रति साधुवाद व्यक्त कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान और प्रयासों की मुक्त कंठ सराहना की। इस अवसर पर सत्र भर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत बेस्ट हेंड राइटिंग के लिए अंकित पँवार, आरव मोरे, अथर्व ठाकुर, कुशाग्र मोरे,रूही राठौर, देवेश शर्मा, हर्षिल नरगावे, मीत दरबार, अलीम मंसूरी, उजेर कुरेशी, हार्दिक यादव, इशान खान, जेनब तेली, डिंपल वाकडे, एवं लक्षिता मिश्रा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार विद्यालय में नियमित उपस्थित रहकर शत-प्रतिशत उपस्थिति देने वाले विद्यार्थियों अबू बकर शेख, फातिमा शेख, देव शर्मा को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर हमेशा ही जागरूक रहने वाले मोस्ट अटेन्टिव पेरेंट्स केंसिलाल नरगावे, निखिलेश बडोले, श्याम शर्मा, दीपक मरमट, परवेज अली, शिव शंकर पँवार, वसीम कुरेशी को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष श्याम तायल ने स्वागत उद्बोधन देकर इन विद्यार्थियों को शुभ कामनाएँ दी। समारोह में लायंस क्लब के सचिव श्यामसुंदर तायल, क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोपाल तायल, कोषाध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, स्कूल प्राचार्य प्रशांथ नायर क्लब के पदाधिकारीगण, स्कूल स्टाफ और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। उपस्थित अतिथियों का आभार प्री प्राइमरी स्कूल की इंचार्ज निशा जोशी ने किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मुक्ति नाइक और प्रज्ञा रावत ने किया ।




