
सेंधवा। रमन बोरखड़े। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बड़वानी जिले के दौरे पर पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने गोई नदी के उद्गम स्थल धावड़ा में पूजा-अर्चना की और अब वे सेंधवा में अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बड़वानी जिले में पहुंचे। उनके दौरे की शुरुआत जुलवानिया मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत से हुई। जिला भाजपा अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री पटेल का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। मंत्री पटेल सेंधवा में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मंत्री पटेल ने गोई नदी के उद्गम स्थल धावड़ा (च) में दर्शन-पूजन कर नदी के संरक्षण का संदेश दिया। इस आयोजन में सांसद गजेंद्र पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय यादव, पानसेमल विधायक श्याम बर्डे, भाजपा नेता ओम सोनी, विकास आर्य, छोटू चौधरी, गणेश राठौड़, नीलेश अग्रवाल, विवेक तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया।