
सेंधवा-बड़वानी। रमन बोरखड़े। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बड़वानी जिले पहुंचे। सेंधवा जाते समय जुलवानिया मंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया।
मंत्री पटेल दोपहर 12.30 बजे सेंधवा में प्रशासकीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे लायंस कॉन्वेंट स्कूल में पंच-सरपंच सम्मेलन में शामिल होंगे। वे शाम 4.45 बजे गोई नदी के उद्गम स्थल धावड़ा (च) में दर्शन-पूजन करेंगे और फिर शाम 5.30 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे।