
निवाली। 12 अगस्त, 2024 को 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस उपलक्ष में एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रकृति एवं महापुरुषों की परंपरा अनुसार पूजा अर्चना से की गई । पहले मंडी प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया तत्पश्चात मंडी प्रांगण खेतिया रोड़ निवाली से सेंधवा रोड निवाली तक आदिवासी सांस्कृतिक एकता महारैली का आयोजन किया गया । सभा को लक्षमण सेनानी, कलम अवाया, गजानन ब्राह्मणे, आदिवासी समन्वय मंच भारत के कोर कमेटी सदस्य पोरलाल खर्ते, विक्रम अच्छालिया, लोकेश मुजाल्दे, सुभद्रा परमार आदि वक्ताओं ने सभा संबोधित किया ।

