
सेंधवा। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चल रहे नशा मुक्ति जनजागृति अभियान के अंतर्गत सेंधवा में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई और इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
इस मौके पर एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होती है। यदि युवा मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो समाज और देश विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने नशे की लत के मनोवैज्ञानिक कारणों, उपचार और इसके सामाजिक-मानसिक दुष्प्रभावों पर भी विस्तार से चर्चा की। वाघमारे ने कहा कि नशे की लत व्यक्ति को डिप्रेशन में धकेल देती है, जिससे आत्महत्या जैसी घटनाएं भी होती हैं।

थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए हर नागरिक को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी नशे से जुड़े मामले की सूचना डायल 112 पर दी जा सकती है। कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा तैयार विशेष वीडियो क्लिप भी दिखाए गए।
कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल सहित क्लब पदाधिकारियों ने अभियान की सराहना की। अंत में स्कूल प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह राजपूत ने अतिथियों का आभार जताया। अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर के निर्देशन में किया जा रहा है।


