
बड़वानी
राज्य स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य की स्पर्धा 21 दिसम्बर को पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर में ‘‘ जन संख्या शिक्षा परियोजना ‘‘ के अंतर्गत संपन्न हुई ।
प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश भर से 14 जिलों की टीमों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी गई। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । नृत्य की थीम नशा खोरी (ड्रग्स-एब्यूस) थी । इस गीत की रचना श्रीमती मालु परमार ने की एवं प्राचार्य श्री रणजीतसिंह जाधव के मार्गदर्शन में नृत्य निर्देशन भी किया। इस प्रकार संस्था के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देकर बड़वानी जिले का नाम रोशन किया । इस नृत्य की प्रस्तुति संस्था के वार्षिकोत्सव में भी की गई जिसे जनजातीय कार्य विभाग जिला बड़वानी के सहायक आयुक्त श्री विवेक गुप्ता द्वारा सराहा गया ।