सेंधवा। बारिश में ‘जानलेवा’ बन रहा सेंधवा-खेतिया हाईवे, मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं

सेंधवा। बड़वानी जिले के अन्तर्गत आने वाला सेंधवा-खेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग लम्बे समय से क्षतिग्रस्त स्थिती में है साथ ही बारिष के कारण यह मार्ग ‘‘जानलेवा’’ बनता जा रहा है सी.एम. हेल्पलाईन सहित लोक निर्माण मंत्री एवं विभागीय उच्च अधिकारियों को सप्रमाण शिकायत प्रेषित करने के बाद भी मरम्मत कार्य प्रारम्भ होना तो दुर विभागीय अधिकारियों द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन मे भ्रामक प्रत्युत्तर प्रेषित कर दिए गए।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बी.एल. जैन ने इस संबंध मंे सी.एम. हेल्पलाईन मे दोबारा शिकायत दर्ज कराते हुए लोकनिर्माण मंत्री राकेषसिंह, मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव लो.नि.वि. को पत्र की प्रतिलिपीयां प्रेषित कर उन्हे अवगत कराया गया है कि सेंधवा-खेतिया स्टेट हाईवे का निर्माण म.प्र. सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा लगभग 9 वर्ष पुर्व किया गया था, 5 वर्ष की ग्यारंटी अवधि समाप्ति के पश्चात् यह मार्ग विगत 4 वर्षो से अब लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग को हस्तान्तरित किया जा चुका है। ऐसी स्थिती मे इसके समस्त रख रखाव की जवाबदारी लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग इंदौर की है। बारिश के दौरान खेतिया से सेंधवा के मध्य सड़क कई स्थानो पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, विशेष रूप से सेंधवा शहर के मौसम पुलिया तिराहे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस हिस्से पर तिराहा होने के कारण 24 ही घण्टे बाहरी एवं शहरी आवागमन का अत्यधिक दबाव रहता है। बावजुद इसके विभाग द्वारा इसका मरम्मत कार्य अभी तक प्रारंभ नही करवाया गया है। ऐसी स्थिती मे वाहन चालको को अत्यधिक परेशानी उठाना पड़ती है तथा दुर्घटनाओं की संभावना भी हमेशा बनी रहती है।
श्री जैन ने इस मामले को लेकर 28 जुलाई को एक शिकायत सी.एम. हेल्पलाईन मे दर्ज करवाई गई थी जिसमे उक्त मार्ग के क्षतिग्रस्त स्थिती के फोटो प्रेषित कर मौसम पुलिया की चौड़ाई दोनो ओर 5-5 मीटर बढाने की मांग की गई थी इस शिकायत के प्रत्युत्तर मे 4 अगस्त 2025 को कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि.रा.रा. द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन को यह जानकारी प्रेषित की गई कि शिकायतकर्ता की शिकायत की प्रकृति मांग श्रेणी की है अतः शिकायत को मांग मे परिवर्तित कर षिकायत को बंद कर दिया जाए।
श्री जैन ने कहा कि उनकी शिकायत केवल मांग श्रेणी की नही होकर मरम्मत कार्य से संबंधित भी थी जिसका निराकरण मरम्मत कार्य होने के पश्चात् ही माना जाता। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि शिकायत के लगभग 1 माह बाद भी विभाग द्वारा कोई मरम्मत कार्य समाधानकारक तरीके से नही किया गया, परिणामस्वरूप सड़क की बदहाली बढती जा रही है।
श्री जैन ने पत्र मे मांग की है कि सी.एम. हेल्पलाईन मे भ्रामक जानकारी के मामले में भी संज्ञान लेते हुए हुए मरम्मत कार्य शीघ्रतापुर्वक प्रारंभ किया जावे।