
राहुल गुप्ता। राजपुर। बड़वानी के राजपुर में रूपा नदी ने सुबह अपना रूद्र रूप दिखाया जिससे कई वाहन बह गए साथ ही अन्य सामग्रियां भी बह गई लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ। साथ ही एक जनहानि भी हुई है। जिसमें प्राप्त जानकारी हुई की गेंदालाल पिता स्वर्ण लगभग उम्र 50 वर्ष निवासी हाटबेड़ी राजपुर नदी में बहे वाहनो की सामग्री आदि व भंगार आदि निकालने के लिए पानी में कूदा, लेकिन पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पानी में कूद कर शव को बाहर निकाल कर राजपुर के अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु लाए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।