बड़वानी में रन फॉर यूनिटी का बड़वानी पुलिस द्वारा भव्य आयोजन, सांसद एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित आयोजन

बड़वानी। रमन बोरखड़े। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के नेतृत्व में जिला बड़वानी मुख्यालय स्तर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 को “रन फॉर यूनिटी” (एकता के लिए दौड़) का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी एवं पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा किया गया। सांसद श्री सोलंकी ने सर्वप्रथम उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, तत्पश्चात सांसद एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर “रन फॉर यूनिटी” को रवाना किया।
कारंजा तिराहा से ओलंपिक तिराहा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तक दौड़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा देश की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय एकीकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन न केवल जिला मुख्यालय पर बल्कि जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल व स्थानीय जनसमूह ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

‘देशभक्ति और जनसेवा’ की अपनी भावना को साकार करते हुए बड़वानी पुलिस ने इस आयोजन के माध्यम से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को और अधिक मजबूत करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने कहा –
भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा राष्ट्र निर्माण, राष्ट्रीय एकीकरण तथा देश की अखंडता के लिए किए गए अद्वितीय और प्रेरणादायक योगदानों के संबंध में उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया गया।”
‘रन फॉर यूनिटी’(एकता के लिए दौड़) के इस आयोजन में जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री धीरज बब्बर, अपर कलेक्टर श्री के.के. मालवीय, एसडीएम श्री भूपेंद्र रावत, एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, डीएसपी महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया, रक्षित निरीक्षक श्री चेतन सिंह बघेल, थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, नगर पालिका सीएमओ सोनाली शर्मा, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण, बड़वानी पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजन, शिक्षकगण, पीजी कॉलेज बड़वानी के डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़े, डॉ. राजमलसिंह राव, डॉ. रंजना चौहान, एनसीसी अधिकारी डॉ. मुन्ना मोरे, गर्ल्स कॉलेज बड़वानी की प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया, डॉ. सुनीता भायल, खेल विभाग के जिला कौच राजेन्द्र बघेल, जितेन्द्र मंडलोई, मणि सोलंकी, सुरज चौहान, कर्मचारीगण, पीटीआई मुकेश मालवीय, मुकुल यादव, इन्द्रकुमार यादव, मुकेश यादव, श्रीमती सरोज भदौरिया, रोहित रावत, एनसीसी व एनएसएस केडेट्स, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


 
				 
					
 
						


