
बड़वानी। जिलाधिकारी बड़वानी द्वारा दौरे के समय धाबाबावड़ी में लगी आग की जानकारी वन विभाग को दी गई। वनमंडल अधिकारी बड़वानी ने तत्काल अमले को निर्देशित किया। वनरक्षक प्रणव श्रीवास, ग्रामीण एवं नगर पालिका परिषद बड़वानी की अग्निशमन दल ने कक्ष क्रं 45 बीट धाबाबावडी मे तकरीबन 1 हेक्टेयर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।