
निवाली। सत्याग्रह लाइव। नगर परिषद निवाली परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे, नगर परिषद निवाली के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नरेंद्र सिसोदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कन्हैया सिसोदिया, श्री नंदकिशोर शर्मा, श्री अखिलेश सोनी, श्री मांगणिया भाई, श्री अनारसिंह दादा, नगर परिषद के समस्त पार्षदगण, सीएमओ सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं निवाली नगर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य नगर की सुंदरता बढ़ाना, हरियाली को संवारना और पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।