बड़वानीमुख्य खबरे

पानसेमल; ‘मैगी’ के बहाने 6 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर विशेष टीम बनाई, आरोपी को घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

 पानसेमल थाना क्षेत्रांतर्गत युवक ने ‘मैगी’ दिलाने के बहाने 6 वर्षीय बालिका को घर बुलाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने महज कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

              मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया। पानसेमल पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने बच्ची को ‘मैगी’ लाने का बहाना बनाकर अपने घर बुलाया और वहां दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी।

              फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पानसेमल पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 202/2025 दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65(2) (बलात्संग), 351(3) (यौन हमला), POCSO अधिनियम की धारा 5(m)/6 (गंभीर यौन उत्पीड़न) तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(va) एवं 3(1)(w)(ii) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, श्री जगदीश डावर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में जांच की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी), राजपुर, श्री आयुष कुमार अलावा को सौंपी गई। थाना प्रभारी, पानसेमल, निरीक्षक श्री मंशाराम वगेन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया।

      आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहना

इस सफल और त्वरित कार्रवाई में उप निरीक्षक (उनि.) श्रीमती रचना तोमर सहित थाना पानसेमल के समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। पुलिस अधीक्षक, श्री जगदीश डावर ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नाबालिगों और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में पुलिस की प्राथमिकता त्वरित एवं कठोर कार्रवाई होगी, ताकि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button