पानसेमल; दोदवाड़ा से मालकातर तक सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति, लोगों ने किया विधायक का स्वागत
पानसेमल क्षेत्र में विकास की नई राह, 5.10 करोड़ से बनेगी सड़क, दोदवाड़ा-मालकातर रोड को डामरीकरण की मंजूरी

पानसेमल। रमन बोरखड़े। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दोदवाड़ा से मालकातर (महाराष्ट्र) तक डामरीकरण सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और आवागमन की सुविधा को नई दिशा देने वाली है। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया।
पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दोदवाड़ा से मालकातर (महाराष्ट्र) तक चार किलोमीटर डामरीकरण सड़क के लिए 5 करोड़ 10 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इस स्वीकृति को विधायक श्याम बरडे के प्रयासों का परिणाम बताया गया।
ग्रामीणों ने किया स्वागत
स्वीकृति की जानकारी मिलने के बाद ग्राम दोदवाड़ा और हरन्या के ग्रामीणजन पानसेमल स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे और विधायक श्याम बरडे का आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि करार दिया।
विकास और सुगम आवागमन की नई राह खोलेगा
विधायक श्याम बरडे ने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्रीय विकास और सुगम आवागमन की नई राह खोलेगा। इस अवसर पर सरपंच रामलाल परमार, जनपद सदस्य किशोर वारुडे, अनिल वारुडे, पोपट बोरसे, डॉ शिंदे, विजय वाघ, गोपी परमार, वामन माली, जयेश वरुदे, राजू पटेल सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


