बड़वानीमुख्य खबरे

पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने विद्यार्थियों को बांटी 128 साइकिलें, शिक्षा को सशक्त बनाने की पहल

पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के पथ पर नई रफ्तार, 128 विद्यार्थियों को मिली साइकिलें

ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने निवाली विकासखंड के पांच विद्यालयों में साइकिलें वितरित कीं।

 

पानसेमल। रमन बोरखड़े। निवाली विकासखंड के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को कुल 128 साइकिलें प्रदान की गईं। यह पहल ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा को सुलभ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
निवाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाली, शासकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाली, शासकीय बालक हाई स्कूल निवाली, शासकीय सादीपनी विद्यालय निवाली और शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुसम्या में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में विधायक श्याम बर्डे ने उपस्थित रहकर कुल 128 निशुल्क साइकिलें छात्र-छात्राओं को वितरित कीं।

29 saikil1

बालिकाओं के लिए सुरक्षित और सुलभ शिक्षा

विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों में शिक्षा को सुलभ और सशक्त बनाने की यह पहल अत्यंत प्रेरणादायक और परिवर्तनकारी है। अब दूरस्थ क्षेत्रों से विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं के लिए शिक्षा प्राप्त करना और भी सुगम, सुरक्षित और आत्मविश्वासपूर्ण होगा।

आत्मनिर्भरता और अनुशासन को प्रोत्साहन

यह साइकिल वितरण योजना न केवल विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करेगी, बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता, समयपालन और शिक्षा के प्रति लगन को भी बढ़ावा देगी। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को समान अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

29 saikil2

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!