विविध

हेल्थी वुमेन्स क्लब द्वारा किटी पार्टी का आयोजन

साथ महिलाओं को सायबर सुरक्षा, आन लाइन फ्राड से बचाने के सुक्षाव,

हेल्थी वुमेन्स क्लब द्वारा किटी पार्टी का आयोजन

इंदौर। हेल्थी वुमेन्स क्लब द्वारा किटी पार्टी का आयोजन की फाउंडर स्मिता पाटीदार अध्यक्ष महिमा कोषाध्यक्ष डिम्पल सचिव जयोति शोशल मिड़िया प्रभारी हेमा जैन ने बताया की साकेत नगर स्थित एक होटल में किटी पार्टी का आयोजन किया गया।

शानदार किट्टी पार्टी में महिलाओं ने पंजाबी डांस, काम्प्टीशन में सुमन मालवीय , रिया गहनानी , अंजू कुशवाह गंगा जैन विजेता रही, चेयर रेस में चेयर रेस प्रथम रेशमी अग्रवाल, द्वितीय सविता सोलंकी विजेता रही। सभी विजेताओं को आर्षशक गिफ्ट दिए गए । साथ सभी महोलाओं को माता पिता की याद में लगाने के लिए उपहार में दिए गए। साथ ही महिलाओं को सायबर सुरक्षा, आन लाइन फ्राड से बचाने के सुक्षाव, अन नॉन काल से बचना एवं आत्म सुरक्षा के उपाय महिलाओं को क्लब की स्मिता पाटीदार ने दिए। अंत में आभार हेमा जैन ने माना।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!