पानसेमल: विधायक श्याम बरडे की पहल, 21 पानी के टैंकर से 17 गांव और 4 नगर परिषदों को राहत
पेयजल संकट से जूझते गांवों को मिली राहत, विधायक की पहल से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

रमन बोरखड़े। पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के लिए 21 पानी के टैंकर वितरित किए गए। विधायक विकास निधि से शुरू हुई इस पहल से 17 गांवों और 4 नगर परिषदों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। ग्रामीणों में इस कदम को लेकर उत्साह का माहौल है।
ग्रामीणों को पेयजल राहत
पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में 24 सितंबर को विधायक श्याम बरडे की पहल पर 21 पानी के टैंकर वितरित किए गए। पहाड़ी अंचलों के 17 गांवों और 4 नगर परिषदों में टैंकरों की सुविधा से पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। ग्रामीणों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गर्मी में पीने के पानी की समस्या काफी हद तक दूर होगी।
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्याम बरडे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हर पंचायत में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा, “मेरा संकल्प है कि कोई भी ग्राम पंचायत मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही योजनाओं और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन से विकास कार्यों को गति मिल रही है। मैं क्षेत्र की सेवा में निरंतर समर्पित हूँ।”

कार्यक्रम में सहभागिता
वितरण कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, जनपद सदस्य, सरपंच और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। सभी ने विधायक श्याम बरडे की इस पहल को जनहित में सराहनीय कदम बताया और इसे विकास की दिशा में मील का पत्थर कहा।


