पानसेमल। बान्द्रियाबड़ से खरगोन तक 1.03 करोड़ की सड़क का विधायक श्याम बर्डे ने किया भूमि पूजन
मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र को जोड़ेगी नई सड़क, पानसेमल क्षेत्र में विकास की खुली राह

पानसेमल। रमन बोरखड़े। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बान्द्रियाबड़ से खरगोन (महाराष्ट्र) तक लगभग 1 करोड़ 3 लाख 84 हजार रुपए की लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन गुरुवार को संपन्न हुआ। विधायक श्याम बर्डे ने विधिवत पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सड़क किसी भी क्षेत्र की जीवनरेखा होती है। इस सड़क के निर्माण से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच आवागमन और भी सुगम होगा। इसके साथ ही व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामीण विकास को भी नई दिशा मिलेगी। विधायक बर्डे ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की आर्थिक प्रगति और सामाजिक समृद्धि की नई राह खोलेगी। उन्होंने सभी ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों को इस ऐतिहासिक सौगात के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर शाहदा विधायक राजेश दादा पाडवी, जिला महामंत्री सचिन चौहान, जिला उपाध्यक्ष राम सोनाने, मंडल अध्यक्ष खेतिया रामचंद्र सोनीस, पानसेमल मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत महाजन, मंडल महामंत्री संजय भोसले, सूर्यकांत एसिकर, जनपद सदस्य जगदीश भंडारी, पंडित माली, अजय निकुम, बान्द्रियाबड़ सरपंच विरसिंग भोसले, भातकी सरपंच चम्पालाल शितोले, बायगोर सरपंच रतन वास्कले, महाराष्ट्र खरगोन सरपंच अनिल रावताले सहित महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।