
पानसेमल। थाना अंतर्गत ग्राम शिवनीपडावा में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दिनांक 05.08.2025 को फरियादी शांतिलाल पिता झोपाला गिरासे निवासी शिवनीपडावा ने थाना पानसेमल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम शिवनीपडावा निवासी नानूराम पिता अलसिंह बर्डे मृत अवस्था में पाया गया है। मृतक के सिर, नाक एवं चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका प्रकट हुई।
प्राप्त शिकायत व देहाती नालसी के आधार पर आरोपी गिलदार पिता अलसिंह बर्डे, उम्र 45 वर्ष, निवासी शिवनीपडावा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 200/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी गिलदार को पिपलोद क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में पानसेमल थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मंशाराम वगेन, सउनि श्री सखावत अली, प्रधान आरक्षक 170 अजय चौहान एवं आरक्षक 334 खुमसिंह धार्वे की सराहनीय भूमिका रही।