बड़वानी

बड़वानी: प्रेस क्लब चुनाव में पंकज शुक्ला अध्यक्ष, विजय निकुम सचिव निर्विरोध निर्वाचित

संरक्षक, निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हुई पूर्ण

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। प्रेस क्लब बड़वानी की प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। संरक्षक और अधिवक्ता पूजा अग्रवाल की देखरेख में संपन्न इस चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।


 जिला मुख्यालय बड़वानी पर संचालित पत्रकारों की एकमात्र संस्था प्रेस क्लब की प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन मंगलवार को प्रेस क्लब कार्यालय में सम्पन्न हुआ। संरक्षक अशोक बथमा और राजमल मारु की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता पूजा अग्रवाल ने शांतिपूर्ण प्रक्रिया के साथ चुनाव सम्पन्न करवाया।

सर्वानुमति से निर्विरोध चुनी गई नई टीम

प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में गहन विचार-विमर्श के पश्चात सर्वानुमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए, जो पत्रकारों के बीच सामूहिक सहयोग और एकता का प्रतीक माना जा रहा है।

पदाधिकारियों की सूची

प्रबंध कार्यकारिणी में पंकज शुक्ला को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर सचिन शर्मा पार्षद और मनीष जैन, सचिव पद पर विजय निकुम, संयुक्त सचिव के रूप में श्याम राठौड़ और मो. आसिफ मेमन चुने गए। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जितेंद्र भावसार को सौंपी गई।

कार्यालय मंत्री पदेन रूप में संजय बामनिया, प्रचार मंत्री मो. रफीक खान, सह प्रचार मंत्री संजय वाघे बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेश राठौड़, इम्तियाज खान, दिलावर खान, महेश खड़सोंधनी, आर.आर. प्रिंस, भूपेंद्र सोनी, राजेंद्र देवराय, अतुल कुमावत और लखन विश्वकर्मा निर्वाचित घोषित किए गए।

स्वागत समारोह और बधाई

निर्वाचन उपरांत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। साथ ही, निर्वाचन अधिकारी पूजा अग्रवाल का प्रेस क्लब की ओर से आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा, रणछोड़ जाट, घनश्याम राठौर, नरेश रायक, प्रवीण सोनी के साथ-साथ हेमंत गर्ग, विजय परमार, हेमंत शर्मा, एफएम हाशमी, महेश कुमावत, सचिन राठौर, इम्तियाज खान, अमजद खान सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button