बड़वानी में पहल फाइनेंस घोटाला — 6 लाख की धोखाधड़ी में तीन कर्मचारी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
फरवरी 2025 में दर्ज हुई थी शिकायत, कंपनी मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपियों से पूछताछ जारी।

बड़वानी; रमन बोरखड़े। जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में पहल फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने ग्राहकों से लगभग 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। कंपनी मैनेजर की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। आरोपियों से पूछताछ जारी है और राशि जब्ती की प्रक्रिया चल रही है।
फाइनेंस कंपनी में गड़बड़ी उजागर, तीन कर्मचारी गिरफ्तार
अंजड़ पुलिस ने पहल फाइनेंस कंपनी में हुए वित्तीय घोटाले का खुलासा करते हुए कंपनी के तीन कर्मचारियों सतीश पिता आत्माराम निवासी ग्राम बिजोरी सिहोर, कुलदीप पिता गजराज खडेल सोनकच्छ देवास और नीतिन पिता कमलदास कलमे राम नगर खंडवा को गिरफ्तार किया है। इन पर खाताधारकों से करीब 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने शनिवार को यह कार्रवाई की और आरोपियों से पूछताछ शुरू की है। यह मामला कंपनी के मैनेजर की शिकायत के बाद प्रकाश में आया।
मैनेजर की शिकायत के बाद खुला मामला
अंजड़ थाना पुलिस के अनुसार, फरवरी 2025 में पहल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर कपिल कलमोरीया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में बताया था कि कंपनी के कुछ कर्मचारी खातेदारों से वसूले गए पैसे को जमा नहीं कर रहे हैं। शिकायत में वित्तीय अनियमितताओं का उल्लेख करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सभी साक्ष्य जुटाने के बाद तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।
ग्राहकों की राशि जमा नहीं की, अब पुलिस रिमांड पर आरोपी
जांच में सामने आया कि आरोपी कर्मचारी कुलदीप, नितिन और सतीश ने ग्राहकों से वसूली गई राशि को कंपनी में जमा नहीं किया। अंजड़ थाना प्रभारी आर.आर. चौहान ने बताया कि मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने धोखाधड़ी की बात स्वीकार की है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस अब गबन की गई राशि जब्त करने की कार्रवाई कर रही है



