
खेतिया-पानसेमल। रमन बोरखड़े। जिले के खेतिया और पानसेमल में किसानों ने भावांतर योजना के समर्थन और प्रचार और किसानों के पंजीयन हेतु विधायक श्याम बरडे के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई। रैली में ट्रैक्टरों और मोटरसाइकिलों का लंबा काफिला शामिल हुआ और किसानों ने उत्साह से भागीदारी की।
पानसेमल और खेतिया नगर में रविवार को सोयाबीन भावांतर योजना के प्रचार हेतु भव्य ट्रैक्टर रैली का आयोजन हुआ। इस रैली का नेतृत्व विधायक श्याम बरडे ने किया। रैली में 150 ट्रैक्टर और सैकड़ों मोटरसाइकिल शामिल रहीं, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरीं। बड़ी संख्या में किसान, कार्यकर्ता और व्यापारी इसमें सम्मिलित हुए।
विधायक बोले- भावांतर योजना उचित मूल्य दिलाने का माध्यम –
रैली के समापन पर मंडी प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मंडी सचिव सेनानी साहब और अधिकारियों ने विधायक बरडे का स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया। विधायक ने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने का माध्यम बनेगी और राशि सीधे किसानों के खाते में जमा होगी।
किसानों को संदेश और योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा किसानों को उन्नत कृषि यंत्र वितरित किए गए। विधायक बरडे ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर किसानों को संदेश दिया कि अधिक से अधिक किसान पंजीयन करवाएं और योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जब अन्नदाता खुशहाल होगा तभी गांव और प्रदेश की तस्वीर बदलेगी।
व्यापक उपस्थिति
इस अवसर पर संपूर्ण पानसेमल विधानसभा क्षेत्र से मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, किसान बंधु, कार्यकर्ता, मंडी समिति, सहकारिता संघ और तहसील कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली ने भावांतर योजना को लेकर किसानों में जागरूकता और उत्साह का वातावरण बनाया।