बड़वानी: प्रकृति से जुड़ाव का संदेश — नरावला में सांसद और मंत्री ने मिलकर किया पौधारोपण
बड़वानी जिले के ग्राम नरावला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल और सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 1500 पौधे रोपे।

बड़वानी; बड़वानी जिले के राजपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नरावला में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण के संरक्षण का आधार है, बल्कि यह जलवायु को संतुलित रखने, मिट्टी के कटाव को रोकने और जीव-जंतुओं को आवास प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम भी है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में प्राकृतिक असंतुलन और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को रोकने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। “हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ियों को एक हराभरा और स्वच्छ पर्यावरण देना है,” उन्होंने जोड़ा।
सांसद सोलंकी ने किया प्रकृति से जुड़ाव का आह्वान
कार्यक्रम में मौजूद राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं, बल्कि यह मानव और प्रकृति के बीच संबंध को मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने कहा, “हमारा समाज प्रकृति पर निर्भर है, और हमें इस सहसंबंध को संतुलित रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए।”
1500 से अधिक पौधे रोपे गए, विद्यार्थियों की सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत भवन परिसर में सामूहिक रूप से 1500 से अधिक पौधे लगाए गए। इस कार्य में स्कूली छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पानसेमल विधायक श्याम बरडे, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि व समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने वृक्षों की महत्ता को समझते हुए इस प्रयास को आगे बढ़ाने की अपील की।